The Congress leader has claimed that the six MPs of the NDA are badly offended by PM Narendra Modi and all of them are in touch with Congress. Congress leader and National Media panelist Premchand Mishra says that many senior leaders of BJP-JDU are feeling suffocated in their camp and they are ready to change their mind when it comes in time. Watch this video for more details.
भाजपा नेताओं के दावे के उलट बिहार के कांग्रेस नेता ने दावा किया है कि राजग के 6 सांसद पीएम नरेंद्र मोदी से बुरी तरह खफा हैं और वे सब कांग्रेस के संपर्क में हैं। कांग्रेस नेता एवं नेशनल मीडिया पैनलिस्ट प्रेमचंद मिश्रा ने कहा कि भाजपा-जदयू के कई वरिष्ठ नेता अपने खेमे में घुटन महसूस कर रहे हैं और समय आने पर पाला बदलने के लिए तैयार बैठे हैं।उन्होंने कहा कि आम चुनाव से पहले एनडीए में बड़ी टूट हो सकती है। उन्होंने भाजपा सांसद भोला सिंह और छेदी पासवान के साथ रालोसपा के उपेंद्र कुशवाहा और हम के नेता जीतनराम मांझी की ओर संकेत किया। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |